MuhAvarE- Th_मुहावरे - ठ

MuhAvarE- Th_मुहावरे - ठ

     मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। उनके प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है, जैसे- अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, दाँतों तले उँगली दबाना, रंगा सियार होना। 'मुहावरा' अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को 'रोज़मर्रा', 'बोलचाल', 'तर्ज़ेकलाम' या 'इस्तलाह' कहते हैं। यूनानी भाषा में 'मुहावरे' को 'ईडियोमा', फ्रेंच में 'इडियाटिस्मी' और अँगरेजी में 'इडिअम' कहते हैं।

1. ठंडा (ठंढा) करना
2. ठंडा करके खाना
3. ठंडा लोहा गरम लोहे को काटता है
4. ठंसान गलती करता है
5. ठगा बनिया, लुटा राजपूत किसी से नहीं बताते
6. ठगा-सा रह जाना
7. ठट्ठे में उड़ाना
8. ठठेरे-ठठेरे बदलाई
9. ठतनी तारीफ कि वह भार्मिंदा अनुभव करे
10. ठनठन गोपाल (ठनठन पाल मदन गोपाल)
11. ठनठन गोपाल होना
12. ठाले बैठे उत्पात सूझे
13. ठिकाने का आदमी
14. ठिकाने की बात
15. ठिकाने पहुँचाना
16. ठिकाने, अक्ल (आना)
17. ठुड्डी पकड़ना
18. ठेंगा दिखाना
19. ठेंगे, हमारे (से)
20. ठोक बजाकर देखना (पीटकर देखना)
21. ठोकर खाकर सीखना

22. ठोकरों पर पड़े रहना